Breaking News

“समोसे से शुरू हुआ झगड़ा: मियां-बीवी की बहस बनी मारपीट, आगे जो हुआ चौंकाने वाला”

उत्तर प्रदेश : पीलीभीत से एक गजब मामला सामने आया है, यहां एक मिया-बीवी के बीच समोसे को लेकर बहस हो गई, देखते ही देखते ये बहस मार-कुटाई तक पहुंच गई… इसके बाद जो हुआ हैरान कर देने वाला था. चलिए जानते हैं कि आखिर पूरी कहानी क्या है. यह पूरा विवाद पीलीभीत जिले के सेहरापुर उत्तर थाना क्षेत्र का है. आनंदपुर का रहने वाला शिवम अपनी पत्नी संगीता के साथ रहता है. 30 अगस्त को संगीता ने पति से समोसे लाने के लिए कहा, लेकिन शिवम किसी वजह से घर समोसे लेकर नहीं आया. इस मामूली-सी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई. संगीत इस बात से नाराज हो गई.

मामला समझौते की तरफ बढ़ता दिखा:

लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई, संगीता ने अगले दिन अपने मायके वालों को बुलाकर पंचायत बुलवा दी. 31 अगस्त को पूर्व ग्राम प्रधान अवधेश शर्मा की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई. शुरुआत में मामला समझौते की तरफ बढ़ता दिखा, लेकिन अचानक स्थिति बदल गई. पत्नी संगीता, उसकी मां उषा, पिता रामलड़ैते और मामा रामोतार ने मिलकर शिवम पर हमला कर दिया.

पीड़ित की मां विजय कुमारी का आरोप है: 

कि पंचायत के बीच बेटे को बेरहमी से लात-घूंसों से पीटा गया.मां की तहरीर पर पुलिस ने शिवम की पत्नी संगीता, उसके माता-पिता उषा व रामलड़ैते और मामा रामोतर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हमले में घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया.

पहले भी कई अजीबो-गरीब मामले सामने आए:
हालांकि, बता दें यह पहली बार नहीं है जब पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद ने बड़ा बवाल खड़ा किया हो. देशभर में इससे पहले भी कई अजीबो-गरीब मामले सामने आए हैं, जिनमें छोटी-सी बात पर मामला थाने और अस्पताल तक पहुंचा है. साल 2022 में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक दंपति के बीच घर में बनी मिर्ची की चटनी को लेकर विवाद हो गया.

About NW-Editor

Check Also

”33 साल की महिला रंगे हाथ नाबालिग संग पकड़ी गई, राज़ खुला तो 6 साल की बच्ची की कर दी हत्या”

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *