उत्तर प्रदेश : पीलीभीत से एक गजब मामला सामने आया है, यहां एक मिया-बीवी के बीच समोसे को लेकर बहस हो गई, देखते ही देखते ये बहस मार-कुटाई तक पहुंच गई… इसके बाद जो हुआ हैरान कर देने वाला था. चलिए जानते हैं कि आखिर पूरी कहानी क्या है. यह पूरा विवाद पीलीभीत जिले के सेहरापुर उत्तर थाना क्षेत्र का है. आनंदपुर का रहने वाला शिवम अपनी पत्नी संगीता के साथ रहता है. 30 अगस्त को संगीता ने पति से समोसे लाने के लिए कहा, लेकिन शिवम किसी वजह से घर समोसे लेकर नहीं आया. इस मामूली-सी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई. संगीत इस बात से नाराज हो गई.
मामला समझौते की तरफ बढ़ता दिखा:
लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई, संगीता ने अगले दिन अपने मायके वालों को बुलाकर पंचायत बुलवा दी. 31 अगस्त को पूर्व ग्राम प्रधान अवधेश शर्मा की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई. शुरुआत में मामला समझौते की तरफ बढ़ता दिखा, लेकिन अचानक स्थिति बदल गई. पत्नी संगीता, उसकी मां उषा, पिता रामलड़ैते और मामा रामोतार ने मिलकर शिवम पर हमला कर दिया.
पीड़ित की मां विजय कुमारी का आरोप है:
कि पंचायत के बीच बेटे को बेरहमी से लात-घूंसों से पीटा गया.मां की तहरीर पर पुलिस ने शिवम की पत्नी संगीता, उसके माता-पिता उषा व रामलड़ैते और मामा रामोतर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हमले में घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया.