Breaking News

“वोट चोरी के खिलाफ राहुल गांधी की मुहिम, मिस्ड कॉल और वेबसाइट से जोड़ा जा रहा जनता का समर्थन”

बिहार विधानसभा चुनावों से पहले वोट चोरी का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस इसको लेकर सरकार और चुनाव आयोग पर कई तरह के गंभीर सवाल खड़े कर रही है. खासकर राहुल गांधी इस मामले पर शांत होते दिखाई नहीं दे रहे हैं. पिछले दिनों एक प्रेजेंशन के जरिए सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधा था. अब इस वोट चोरी के मुद्दे पर उन्होंने एक अभियान लॉन्च किया है. वोटर लिस्ट में धांधली को लेकर मचे बवाल के बीच कांग्रेस ने अभियान लॉन्च किया है. इस अभियान के तहत मिस्ड कॉल देने और वोट चोरी वेबसाइट लॉन्च की है. राहुल गांधी ने अभियान को लेकर कहा कि वोट चोरी एक व्यक्ति, एक वोट के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है.

राहुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से चुनावों में बड़े पैमाने पर आपराधिक धोखाधड़ी होने के अपने दावों को दोहराया है. उन्होंने जनता से इसमें जुड़कर वोट चोरी को रोकने की अपील की है. राहुल ने वीडियो शेयर करते हुए लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वोट चोरी एक व्यक्ति, एक वोट के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ़-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है.

चुनाव आयोग से हमारी मांग साफ़ है. पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका खुद ऑडिट कर सकें. आप भी हमारे साथ जुड़ कर इस मांग का समर्थन करें – http://votechori.in/ecdemand पर जाएं या 9650003420 पर मिस्ड कॉल दें. ये लड़ाई लोकतंत्र की रक्षा की है.

About NW-Editor

Check Also

“प्रधानमंत्री आवास पर राखी उत्सव: मोदी ने स्कूली बच्चियों संग मनाया प्यार और अपनापन”

देशभर में आज रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. भाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *