”राहुल गांधी का चुनावी वार: वोट चोरी को बताया संविधान से धोखा, बीजेपी-चुनाव आयोग पर साधा निशाना”

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने चुनाव में वोट चोरी का एटम बम फोड़ने के दूसरे दिन बेंगलुरु में चुनाव आयोग और बीजेपी पर जमकर हमला बोला.राहुल गांधी ने वोट चोरी को संविधान के साथ धोखा बताया. शुक्रवार को बेंगलुरु की कांग्रेस रैली में राहुल गांधी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक के चुनाव में गड़बड़ियों के अपने आरोपों को दोहराया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में वोटों की चोरी हो रही है और संविधान पर हमला करने वाले नहीं बचेंगे. सच को छिपाया नहीं जा सकता. बीजेपी की विचारधारा ही संविधान के खिलाफ है, लेकिन हम संविधान को बचाएंगे. राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग को जवाब देना होगा कि ये गड़बड़ियों क्यों और किसने कीं. सेंट्रल बेंगलुरु की महादेवपुरा सीट पर वोट पर वोटों की चोरी का मुद्दा राहुल ने दोबारा उठाया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के वोट कम नहीं हुए, उसे लोकसभा चुनाव जितने ही वोट मिले थे.लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इन एक करोड़ लोगों ने लोकसभा चुनाव में वोट नहीं दिया था. लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन जीता, लेकिन चार महीने बाद बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली. चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर लोकसभा चुनाव छीनने के लिए सांठगांठ की हैं.

राहुल गांधी ने शिरकत करते हुए फिर से चुनाव आयोग से तीखे सवाल पूछे हैं. ‘वोट अधिकार रैली’ में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने भारत के संविधान की रक्षा की है. बाबा साहेब अंबेडकर जी, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल की आवाज भारत के संविधान में गूंजती है. बसवना, नारायण गुरु और फुले जी की आवाज भी इसमें गूंजती है.राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमारे भारत का संविधान हर व्यक्ति को वोट देने का अधिकार देता है. महाराष्ट्र में, INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव जीतता है, लेकिन 4 महीने बाद बीजेपी राज्य में विधानसभा चुनाव जीत जाती है. यह चौंकाने वाला था. हमने पाया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए मतदाताओं ने मतदान किया. बीजेपी की विचारधारा भारत के संविधान के खिलाफ है, कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता इसकी रक्षा करेगा. भारत के चुनाव आयोग को हमें पिछले 10 वर्षों की मतदाता सूचियां और वीडियो रिकॉर्डिंग तुरंत देनी चाहिए.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार को बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में पार्टी की ‘वोट अधिकार रैली’ में भाग ले रहे हैं. जिसका आयोजन कथित ‘वोट चोरी’ के विरोध में किया जा रहा है. रैली का शीर्षक ‘‘हमारा वोट, हमारा अधिकार, हमारा संघर्ष” है. इस रैली के लिए सुबह से ही फ्रीडम पार्क में भी जुटने लगी थी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल समेत तमाम नेता और पार्टी कार्यकर्ता इस रैली में पहुंचे हैं.

 

About NW-Editor

Check Also

शिमला के रिज मैदान पर वीरभद्र सिंह की विरासत को सलाम: सोनिया गांधी ने रिमोट से किया मूर्ति का अनावरण

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस दिग्गज नेता और छह बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *