फतेहपुर में हुआ रेल हादसा दो मालगाड़ियों टकराईं, इंजन और गार्ड डिब्बा बेपटरी

फतेहपुर : डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन पर 2 मालगाड़ियों की टक्कर हो गई. हादसा मंंगलवार की सुबह करीब 8 बजे हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इंजन समेत गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया. जिस ट्रैक पर हादसा हुआ, उस पर केवल मालगाड़ियां ही चलती हैं. हादसे में दोनों मालगाड़ियों के लोको पायलट घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

रेल मंत्रालय के अधीन कंपनी डीएफसीसीआईएल (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) की ओर से बनाए ट्रैक पर सुबह एक मालगाड़ी खड़ी थी. सिग्नल रेड था. इस दौरान कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा के पास पांभीपुर में पीछे से तेजी से आकर दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि खड़ी मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा बेपटरी होकर रेलवे लाइन के किनारे पहुंच गया.

जिस ट्रैक पर यह हादसा हुआ, उस पर केवल मालगाड़ियां ही चलती हैं. इससे हादसे का यात्री ट्रेनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. हादसे में दोनों मालगाड़ियों के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल भिजवाया गया. नजदीकी सरकारी अस्पताल में दोनों का उपचार चल रहा है. रेलवे के कई सीनियर अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

हादसे के चलते व्यावसायिक कॉरिडोर पर रेल यातायात प्रभावित है. कई मालगाड़ियों को रोक दिया गया है. कुछ के रूट बदल दिए गए हैं. रेलवे प्रशासन के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी जांच कराई जा रही है.

About NW-Editor

Check Also

8 साल की छात्रा संग स्कूल वॉशरूम में छात्रों की करतूत जानकर दंग रह जाएंगे आप

मांड्या : कर्नाटक के मांड्या से एक हिला देने वाली खबर सामने आई है। यहां के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *