कानपुर: कानपुर में बारिश के दौरान एक हादसा हो गया। कानपुर के महाराजपुर में रेलवे स्टेशन सरसौल स्थित जिला होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र की पुरानी इमारत की छत व दीवार गिरी। हादसे के दौरान इमारत में होमगार्ड भी थे। बारिश की वजह से इमारत गिर गई थी। इसी दौरान पांच होमगार्ड इसकी चपेट में आ गए। तत्काल होमगार्ड को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
महाराजपुर में रेलवे स्टेशन सरसौल स्थित मंडलीय होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र की जर्जर इमारत की छत का एक हिस्सा व दीवार मंगलवार दोपहर तेज बारिश के बीच भरभराकर गिर गई। मौके पर भगदड़ मच गई।प्रशिक्षण ले रहे जवान जान बचाकर बाहर की तरफ भागे।चार जवान घायल हुए हैं।एक को गंभीर चोट आई है।जबकि तीन मामूली रूप से चुटहिल हुए हैं।पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।होमगार्ड के विभागीय अधिकारी भी जानकारी ले रहे हैं।