filter: 0; fileterIntensity:

मंगलवार की शाम तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश

– युवाओं व बच्चों ने जमकर उठाया लुत्फ, मार्गों पर दिखा जलभराव
– लगातार तीन दिनों से जिले में बरस रहे मेघा, पालिका के सफाई अभियान की खुली पोल
– मुराइनटोला मार्ग पर जलभराव का दृश्य एवं झमाझम बारिश में आनंद लेते बच्चे।
फतेहपुर। मंगलवार की शाम तेज हवा के साथ मेघा बरस पड़े। एक घंटा हुई झमाझम बारिश के दौरान युवाओं व बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। सावन माह के अंतिम दिनों में लगातार तीन दिनों से जिले में मेघा बरस रहे हैं। जो पालिका के सफाई अभियान की पोल खोल रहे हैं। शहर के कई इलाके जलमग्न हैं। सड़कों पर भी जलभराव देखने को मिल रहा है। कई मकानों में भी नाली का गंदा पानी घुस गया है। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को हुई झमाझम बारिश ने एक बार फिर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। हरतरफ बारिश का पानी लोगों के लिए मुसीबत बन गया। गर्मी से बेशक लोगों को राहत मिली लेकिन जलभराव ने उनका पीछा नहीं छोडा। राधानगर नई बस्ती, शादीपुर, देवीगंज, स्टेशन रोड, हरिहरगंज, आबूनगर, पीरनपुर, मुराइन टोला, सिविल लाइन, खलील नगर, बिंदकी बस स्टाप सहित तमाम मोहल्लों में जलभराव की स्थिति बन जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दुकानों एवं घरों में बारिश का गंदा पानी प्रवेश कर गया। पानी निकालने के लिए लोगों को खुद से जूूझना पडा। पालिका की सफाई व्यवस्था जिस तरह से चल रही है उससे लोग संतुष्ट नही है। हर तरफ गंदगी और गंदा पानी भर जाने से लोगों की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुयी हैं। लगातार तीन दिनों से बारिश होने से ग्रामीण क्षेत्रों के कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला भी शुरू है। बचने के लिए लोग प्रयास तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल रही है। वहीं पुरानी इमारतों मे छत से पानी टपकने के चलते लोगों मे दहशत है। जल निकासी व्यवस्था दुरूस्त न होने के कारण भी समस्या विकराल है।

About NW-Editor

Check Also

धनतेरस पर जाम की भेंट चढ़ी सड़कें, घंटों फंसे यात्री

– गलियों तक फैला ट्रैफिक, परेशानी बढ़ी पथरकटा-सिविल लाइन मार्ग पर लगे जाम का दृश्य। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *