Breaking News

नशे में धुत BMW से उतरे ‘रईशजादे’ की बढ़ीं मुश्किलें पहुंचा जेल!

महाराष्ट्र के पुणे में बीएमडब्ल्यू से उतरकर सड़क पर पेशाब करने के मामले में दोनों आरोपी व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह घटना संभवतः येरवडा के शास्त्रीनगर इलाके में सुबह की है और वीडियो एक चश्मदीद ने बनाया है. अधिकारी ने बताया कि वीडियो के बारे में पुलिस को सूचित किए जाने के बाद कार चला रहे गौरव आहूजा और उसके को-पैसेंजर भाग्येश ओसवाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत सार्वजनिक रूप से उपद्रव, तेज व लापरवाही से वाहन चलाने, सड़कों पर खतरा पैदा करने और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है.

येरवडा पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘ओसवाल को शाम को उसके घर से हिरासत में लिया गया. वीडियो सामने आने के बाद से फरार चल रहे आहूजा को बाद में रात में सतारा के कराड तहसील से हिरासत में लिया गया. ओसवाल को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, क्योंकि हमारा मानना ​​है कि उस समय युवक नशे में थे.’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए वीडियो में ओसवाल को महंगी कार की अगली सीट पर बैठे देखा जा सकता है, जबकि उसका साथी आहूजा गाड़ी चलाने से पहले सड़क पर पेशाब करता है.

वे घटना का वीडियो बना रहे व्यक्ति की तरफ अश्लील इशारे करते तेजी से भाग जाते हैं. इस बीच, पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से पहले आहूजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप जारी कर अपनी करनी के लिए माफी मांगी. आहूजा ने वीडियो में कहा, ‘कृपया मुझे एक मौका दें. मैं अगले आठ घंटों में सरेंडर कर दूंगा.’

About NW-Editor

Check Also

एमपी में कांग्रेस का मंच धड़ाम, प्रदेशाध्यक्ष समेत कई नेता घायल!

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन के बीच कांग्रेस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *