बरेली जिले में सरकारी योजनाओं के पैसों की बंदरबांट का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां सरकारी दफ्तरों की लापरवाही और बैंककर्मियों की मिलीभगत से गरीब, बेसहारा और ज़रूरतमंद महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का फायदा पुरुष भी उठा रहे हैं. हैरान करने वाली बात तो ये है कि राम सिंह, यशपाल और रविंद्र जैसे पुरुषों को भी विधवा पेंशन का लाभ मिल रहा है. इतना ही नहीं, ये लोग किसान सम्मान निधि और अन्य सरकारी योजनाओं का पैसा भी हड़प रहे हैं. यह बड़ा खुलासा बरेली की जिला सहकारी बैंक की फरीदपुर शाखा में हुए गबन की जांच के दौरान हुआ. पता चला कि करीब ढाई से तीन हजार महिलाओं के नाम पर फर्जी तरीके से विधवा पेंशन डाली जा रही है. जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक देवेंद्र सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि इन खातों में किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन और विधवा पेंशन की रकम आ रही है.