Breaking News

“सिख महिला से ब्रिटेन में रेप, आरोपी बोला- अपने देश लौट जाओ”

ब्रिटेन के ओल्डबरी कस्बे में झकझोर कर रख देने वाली घटना सामने आई है. ओल्डबरी में टेम रोड के पास 20 साल की एक सिख महिला के साथ 2 पुरुषों ने दुष्कर्म किया. महिला पर नस्लीय टिप्पणियां भी की गईं. पीड़िता के अनुसार उसे अपने देश वापस जाने के लिए कहा गया. यह घटना पिछले मंगलवार सुबह 8:30 बजे की है. पुलिस इस घटना को नस्लीय आधार पर किया गया क्राइम मान रही है.

इस मामले में पुलिस द्वारा सीसीटीवी और फोरेंसिक जांच की जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों आरोपियों की पहचान श्वेत पुरुषों के रूप में की गई है. जिसमें से एक का सिर मुंडा हुआ था और उसने डार्क कलर की स्वेटशर्ट पहन रखी थी, जबकि दूसरे संदिग्ध ने कथित तौर पर ग्रे रंग का टॉप पहना हुआ था. इस घटना से स्थानीय सिख समुदाय में आक्रोश है. स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आश्वासन दिया कि वो इलाके में गश्त बढ़ा देंगे.

सांसदों ने की निंदा

ब्रिटिश सांसद प्रीत कौर गिल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह नस्लीय आधार पर किया गया हमला है. अपराधियों ने पीड़िता से कहा कि वो यहां की है या नहीं, लेकिन वह यहां की ही है. हमारे सिख समुदाय और हर समुदाय को सुरक्षित, सम्मानित और मूल्यवान महसूस करने का अधिकार है. ओल्डबरी हो या ब्रिटेन का कोई और हिस्सा, नस्लवाद, स्त्री विरोधी विचार या किसी भी प्रकार की नफरत के लिए यहां कोई जगह नहीं है.

एक और सांसद जस अठवाल ने इस घटना को एक घृणित, नस्लवादी, स्त्री विरोधी हमला बताया है. वहीं हाल ही में वूल्वरहैम्पटन में दो बुज़ुर्ग सिख पुरुषों पर भी किए गए हमला किया गया था.

About SaniyaFTP

Check Also

“डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा कदम: चीन पर 100% टैरिफ, दिया कड़े संदेश”

  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन पर टैरिफ बम फोड़ दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *