ब्रिटेन के ओल्डबरी कस्बे में झकझोर कर रख देने वाली घटना सामने आई है. ओल्डबरी में टेम रोड के पास 20 साल की एक सिख महिला के साथ 2 पुरुषों ने दुष्कर्म किया. महिला पर नस्लीय टिप्पणियां भी की गईं. पीड़िता के अनुसार उसे अपने देश वापस जाने के लिए कहा गया. यह घटना पिछले मंगलवार सुबह 8:30 बजे की है. पुलिस इस घटना को नस्लीय आधार पर किया गया क्राइम मान रही है.
इस मामले में पुलिस द्वारा सीसीटीवी और फोरेंसिक जांच की जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों आरोपियों की पहचान श्वेत पुरुषों के रूप में की गई है. जिसमें से एक का सिर मुंडा हुआ था और उसने डार्क कलर की स्वेटशर्ट पहन रखी थी, जबकि दूसरे संदिग्ध ने कथित तौर पर ग्रे रंग का टॉप पहना हुआ था. इस घटना से स्थानीय सिख समुदाय में आक्रोश है. स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आश्वासन दिया कि वो इलाके में गश्त बढ़ा देंगे.