कर्नाटक के दावणगेरे जिले से एक नाबालिग आदिवासी लड़के को पेड़ से बांधकर बुरी तरह मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। पीड़ित नाबालिग स्कूल छोड़ चुका है, चोरी के शक में उसे सुपारी के पेड़ से बांधकर मनावता की सारी हदें पार की गई। पीड़ित किशोर हक्की पिक्की जनजाति का है और इसी समुदाय के लोगों ने पहले उसके कपड़े उतारे फिर जमकर पीटा। जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उसके अंडरवियर में लाल चीटियां डाल दीं। जिससे वो दर्द के मारी चीखने लगा।
ये पूरा घटना 4 अप्रैल को चन्नागिरी तालुका के अस्तपनहल्ली गांव में हुई। नाबालिग लड़के पर सुपारी चोरी करने का आरोप है। जब एक लड़का पीड़ित की मदद करने की कोशिश करने लगा, तो आरोपियों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की। जब नाबालिग दर्द से चिल्ला रहा था, तो एक लड़का उसे चिढ़ाने के लिए पास में ही डांस कर रहा था। आरोपियों ने पीड़ित को ड्रिप पाइप से खूब पीटा गया, जिससे उसके गुप्तांग लाल हो गए।
इस क्रूरता का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस अधीक्षक उमा प्रशांत ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने पीड़ित के माता-पिता को लड़के की काउंसलिंग के लिए लाने की सलाह दी है। जिससे भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।
News Wani
