– विशेष किशोर पुलिस इकाई व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बैठक आयोजित
– बैठक में भाग लेते समिति के अध्यक्ष व अन्य।
फतेहपुर। विशेष किशोर पुलिस इकाई व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की मासिक समीक्षा बैठक बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने निर्धारित एजेंडे के अनुसार बिंदुवार माह में की गई संबंधित विभागों की बच्चों के कल्याण के लिए संचालित गतिविधियों की समीक्षा की। जिसमें पॉक्सो एक्ट के प्राविधान को बाल कल्याण पुलिस अधिकारी द्वारा पालन करना, बाल विवाह निषेध व बाल श्रम उन्मूलन, बच्चों में भिक्षावृत्ति की रोकथाम, धूम्रपान निषेध हेतु कोटपा एक्ट की जानकारी दी गई। साथ ही भारत सरकार के निर्देशानुसार बाल विवाह रोकथाम हेतु एक सौ दिन का जागरूकता अभियान संचालित करने हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई को कार्य योजना बनाने हेतु कहा गया। उपस्थित अधिकारियों ने बच्चों के सर्वाेत्तमहित में कार्य करने को संकल्पित हुए। समीक्षा बैठक में बाल कल्याण समिति के सदस्य राम कृष्ण पाण्डेय, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के निरीक्षक संजय पाण्डेय, जिला समन्वयक चाइल्ड हेल्प लाइन नीरू पाठक, प्रभारी वन स्टॉप सेंटर शबीना खातून, जिला स्वास्थ्य विभाग के उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ0 राजेश कुमार, पॉक्सो कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता, समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी व महिला आरक्षी उपस्थित रहीं।

News Wani