**”नवादा में चुनावी तैयारियों की समीक्षा: प्रेक्षक, अधिकारी और दल एकजुट—शांतिपूर्ण मतदान पर हुआ मंथन”**

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सफल, पारदर्शी और शांतिपूर्ण संचालन के उद्देश्य से नवादा समाहरणालय सभाकक्ष में एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नवादा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

बैठक की शुरुआत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रेक्षकों का स्वागत किया और उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से उनका परिचय कराया। उन्होंने बताया कि प्रेस नोट जारी होने के बाद ही राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता के नियमों से अवगत करा दिया गया था। मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु जिले में स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

नवादा विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक एस.बी.एस. रंगाराव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती जाए और आचार संहिता के उल्लंघन पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने को कहा। हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक नितिन के. पाटिल ने मतदान से पाँच दिन पूर्व प्रत्येक मतदाता तक वोटर स्लिप पहुँचाने पर जोर दिया।

पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि अति संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

बैठक में सामान्य प्रेक्षकों के रूप में 235-रजौली (अ.जा.) से जे. इनोसेंट दिव्या, 236-हिसुआ से नितिन के. पाटिल, 237-नवादा से एस.बी.एस. रंगाराव, 238-गोविंदपुर से प्रियंका बसु इंग्टी और 239-वारिसलीगंज से नागेन्द्र प्रताप उपस्थित थे। सभी विधानसभा क्षेत्रों के पुलिस प्रेक्षक के. एजिलियरसन (आई.पी.एस.) सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

बिहार में हैवानियत की हद: सिगरेट ना देने पर दुकानदार को मारी सीने में दो गोली, मौके पर मौत

  बिहार के सुपौल में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. सदर थाना क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *