Breaking News

रोजा इफ्तार का हुआ आयोजन

बांदा। पैरामेडिकल कॉलेज के चेयरमैन व मरकजी कमेटी जश्ने ईद मिलादुन्नबी बाँदा के जनाब मकबूल अली खान द्वारा कोतवाली रोड स्थित आवास से इतवार को रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न लोगों ने भारी संख्या में शिरकत की, आयोजक मकबूल अली खांन ने सभी का शुक्रिया अदा किया, रोजा इफ्तार में प्रमुख रूप से एसडीएम इरफान उल्ला, शहर काजी अकील मियां, कांग्रेस नेता मुमताज अली, हाजी फसीउल्ला खान,भाजपा नेता हाजी आरिफ खान, सपा नेता इमरान अली राजू, हाजी कफील अहमद, बसपा नेता अयूब अली, अजीज उस समद, जुगनू सभासद, इरशाद, शाकिर अजीम, सईद अहमद, सऊद, दाऊद, डा• जैद, अदीब, अरहम, अरशद बिलाल, वहीद नेता, डॉ• जरीना फरहा नाज़, बुशरा फातिमा, अरमां खान आदि मौजूद रहें

About NW-Editor

Check Also

सिर्फ 450 रुपये के इनकार पर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

  बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 450 रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *