– प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र।
असोथर, फतेहपुर। नगर पंचायत स्थित सर्वाेदय इंटर कॉलेज में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य संतोष सिंह ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। प्रतियोगिता में जूनियर बालक-बालिका, सीनियर बालक-बालिका, सब जूनियर बालक तथा सब सीनियर बालक-बालिका वर्गों की टीमें मैदान में उतरीं। सर्वाेदय इंटर कॉलेज की पाँच टीमें छात्र-छात्राओं के साथ खेली। वहीं, आदर्श इंटर कॉलेज बेसडी से जूनियर व सीनियर बालक टीमें और कम्पोजिट विद्यालय हरनावा से सब जूनियर बालिका टीम ने भाग लिया। कड़े संघर्ष में सर्वाेदय इंटर कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी वर्गों में विजय हासिल की। आदर्श इंटर कॉलेज और हरनावा कम्पोजिट विद्यालय की टीमें सर्वाेदय की प्रतिभा के सामने टिक न सकीं और परास्त हो गईं। विजय के बाद खिलाड़ियों व विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं सर्वाेदय इंटर कालेज से संजय कुमार, मनीष सिंह, आलोक सिंह, आशीष सिंह, आंचल, प्रदीपिका, पदमा, गणेश चौरसिया सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
