झज्जर: हरियाणा के झज्जर में शुक्रवार को टायर फटने से प्राइवेट स्कूल की वैन बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में तीसरी कक्षा के छात्र की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल हो गया। मृतक बच्चे का 12 दिन बाद यानी 20 अगस्त को बर्थडे था। वैन में 11 बच्चे थे। स्कूल में छुट्टी के बाद वैन बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक छात्र की पहचान हितांश(8) निवासी कानूनगो मोहल्ला (झज्जर शहर) के रूप में हुई है।
अचानक वैन का एक टायर फट गया, वैन का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई: परिजनों ने ड्राइवर कैलाश पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। हादसा दोपहर 2 बजे हुआ।झज्जर शहर से 8 किलोमीटर दूर बिरधाना में SFS स्कूल है। शुक्रवार को छुट्टी के बाद वैन बच्चों को झज्जर शहर में घर छोड़ने जा रही थी। इस बीच स्कूल से 2 किलोमीटर दूर गांव गुढ़ा में बाइपास के पास अचानक वैन का एक टायर फट गया, जिससे वैन का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई।हादसे के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और बच्चों को वैन से बाहर निकाला। सभी को प्राइवेट अस्पताल लाया गया। जहां छात्र हितांश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि एक बच्चे की हालत नाजुक है। वहीं बाकी बच्चों को हल्की चोटें आईं। उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हितांश का बड़ा भाई (11) भी उसी वैन में सवार था। उसे हल्की चोट आई है।हितांश के शव को झज्जर सिविल अस्पताल लाया गया। जहां शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। CMO जयमाला और चाइल्ड वेलफेयर के सदस्य भी अस्पताल में पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक स्कूल ने बच्चों को घर छोड़ने के लिए वैन संचालन का ठेका एक ठेकेदार को दे रखा था।
ACP सुरेंद्र ने बताया कि: दोपहर में स्कूल वैन के हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि एक बच्चे की मौत हुई है और एक घायल है, बाकी बच्चे ठीक हैं। अभी जांच की जा रही की हादसा कैसे हुआ।हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतक बच्चे के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक पिता की तेल मिल है।