Breaking News

“बहराइच मदरसे के शौचालय से निकलीं 40 नाबालिग बच्चियां को देख SDM के उड़े होश”

बहराइच:  यूपी में बहराइच जनपद के पयागपुर क्षेत्र में एक अवैध मदरसे का बड़ा मामला सामने आया है. पहलवारा चौराहे पर सालों से एक तीन मंजिला बिल्डिंग में बिना अनुमति के मदरसा चलाया जा रहा था. यहां से पुलिस ने करीब 40 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है. यह खबर स्थानीय प्रशासन को मिली थी, जिसके बाद एसडीएम और पुलिस की टीम ने मिलकर मदरसे पर छापेमारी की. पुलिस जब मदरसे में पहुंची तो मदरसा संचालक ने नाबालिक लड़कियों को बाथरूम में बंद कर दिया था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन लड़कियों को बाथरूम से बाहर निकाला और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की. छानबीन में पता चला कि यहां पढ़ने वाली छात्राएं बहराइच के विभिन्न जिलों की रहने वाली थीं.
सभी लड़कियां अपने-अपने घरों से इस मदरसे में पढ़ने आती थीं. मदरसे का संचालक इसे इस तरह छुपा कर चला रहा था कि सामने एक दुकान थी और उसके पीछे तीन मंजिला बिल्डिंग, जिससे किसी को शक न हो कि यहां मदरसा चल रहा है. यह तरीका था ताकि मदरसे की असलियत किसी से छुपी रहे. लेकिन स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी मिल गई और तुरंत कार्रवाई हुई.  फिलहाल, मदरसे की लड़कियां अपने-अपने घर वापस चली गई हैं. एसडीएम की टीम अब मदरसे की जमीन की जांच कर रही है ताकि पता चल सके कि यह जगह किस तरह से उपयोग में लाई जा रही थी और भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके. इस मामले की पूरी रिपोर्ट डीएम को भेजी जा चुकी है. यह मामला जिले में अवैध मदरसों की चिंता को फिर से उजागर करता है. प्रशासन इस पर कड़ी नजर बनाए हुए है ताकि बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा का सही प्रबंध हो सके.

About NW-Editor

Check Also

बहराइच में मौत की मिल: राइस मिल हादसे ने ली पांच जानें, कई घायल

  बहराइच: यूपी के बहराइच जिले में दरगाह थाना क्षेत्र स्थित एक राइस मिल में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *