कन्यादान से पहले खुला राज! बहनोई की हरकत देख दुल्हनिया ने तोड़ी शादी, बोली – मुझ पर भी थी नज़र

 

उत्तर प्रदेश के बरेली में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां एक दुल्हन ने बहनोई की हरकत से तंग आकर शादी तोड़ दी. दरअसल, वरमाल के बाद दूल्हे का जीजा दुल्हन पर नोट बरसाने लगा. बस सारा विवाद यहीं से शुरू हुआ और दुल्हन ने शादी के लिए मना कर दिया. मामला नवाबगंज के क्योलड़िया थाना क्षेत्र का है. यहां मंगलवार रात को आई एक बरात में दूल्हे के बहनोई ने बवाल कर दिया. उसने दुल्हन के साथ शर्मनाक हरकत की. विरोध करने पर लड़की पक्ष से मारपीट कर दी, जिससे दुल्हन की मां-भाई समेत पांच लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में था. उसने फायरिंग भी की. बाद में अपने साथियों के साथ फरार हो गया. उसकी करतूत से नाराज दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक क्योलड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात पीलीभीत जनपद के बीसलपुर क्षेत्र से बरात आई थी. लड़की पक्ष ने बरातियों का स्वागत सत्कार किया. जयमाल के बाद दूल्हा-दुल्हन डीजे पर डांस करने लगे. इसी दौरान दूल्हे का बहनोई जेब से नोट निकालकर दुल्हन पर उड़ाने लगा. उसकी यह हरकत लड़की के भाइयों को नागवार लगी. उन्होंने विरोध किया तो वह झगड़ा करने लगा. फिर मारपीट करने पर भी उतारू हो गया. उस वक्त बड़े बुजुर्गों ने मामला शांत करा दिया. बुधवार सुबह कन्यादान की रस्म हो रही थी, तभी आरोपी अपने साथियों के साथ आ धमका. उसने दुल्हन के परिजनों से मारपीट कर दी. फायरिंग कर दहशत फैलाई. इसके बाद फरार हो गया. घटना में दुल्हन की मां-भाई समेत पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सीएचसी नवाबगंज पहुंचाया गया. यहां घायलों का उपचार किया गया. वहीं, लड़की पक्ष ने दूल्हे के बहनोई व अन्य आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. इधर, दूल्हा पक्ष के लोग समझौता कराने का प्रयास कर रहे थे. हालांकि दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी है.

About NW-Editor

Check Also

पेंशन के लिए बने ‘विधवा’! बरेली में राम, यशपाल और रविंद्र ने रचा हैरान कर देने वाला फर्जीवाड़ा

  बरेली जिले में सरकारी योजनाओं के पैसों की बंदरबांट का एक बड़ा मामला सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *