Breaking News

लखनऊ में सनसनी: मौलाना पर धर्मांतरण और महिलाओं को भगाने का आरोप, पुलिस आरोपी की तलाश में

उत्तर प्रदेश: राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक मौलाना पर तीन महिलाओं को कलमा पढ़ाने, फिर धर्मांतरण करके उन्हें लेकर फरार हो जाने का आरोप लगा है. आरोप खुद मौलाना के एक दोस्त ने लगाया है. मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र का है. इस मामले में पुलिस ने मौलाना सलमान शेख के खिलाफ केस दर्ज किया है. उसकी तलाश के लिए सर्विलांस समेत दो पुलिस टीमें गठित की गई हैं.

उसकी साली सलमान को अपना दोस्त बताकर बात टाल देती: मड़ियांव क्षेत्र में रहकर एक निजी कंपनी में काम करने वाले शख्स ने बताया कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात सीतापुर के सिधौली निवासी सलमान शेख से हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और सलमान नियमित रूप से पीड़ित के घर आने-जाने लगा. पीड़ित के मुताबिक, कई बार जब वह काम पर होता था, तब भी सलमान उसके घर घंटों रुकता था. इस दौरान सलमान ने पीड़ित की पत्नी और साली को इस्लामिक शिक्षा देना शुरू कर दिया. पीड़ित ने बताया कि सलमान ने दोनों महिलाओं को कलमा पढ़वाया और धीरे-धीरे उनका व्यवहार बदलने लगा. दोनों पूजा-पाठ में रुचि लेना बंद कर चुकी थीं और अक्सर इस्लामिक बातें करती थीं. विरोध करने पर पत्नी और साली झगड़ने लगती थीं. पीड़ित ने बताया कि उसने सलमान को घर आने से मना किया, लेकिन उसकी साली सलमान को अपना दोस्त बताकर बात टाल देती थी. पीड़ित को शक हुआ कि सलमान कुछ गलत इरादों से घर आ रहा है. एक बार पत्नी ने सलमान की बातों का जिक्र किया, जिसमें उसने धर्मांतरण के लिए मोटी रकम मिलने की बात कही थी, लेकिन बाद में पत्नी ने इस बात से इनकार कर दिया. पीड़ित का कहना है कि उसे अंदाजा नहीं था कि सलमान उसकी पत्नी, साली और मासूम बेटी को भ्रमित कर उनके साथ इतना बड़ा कदम उठा लेगा.

 सलमान शेख के खिलाफ FIR दर्ज कराई: घटना एक हफ्ते पहले की है, जब पीड़ित काम से घर लौटा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी, साली और पांच साल की बेटी घर से गायब थीं. अलमारी खुली पड़ी थी, सामान बिखरा हुआ था और जेवर व नकदी भी गायब थी. पीड़ित ने सलमान और अपनी पत्नी व साली के मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सभी फोन स्विच ऑफ थे. मोहल्ले वालों ने बताया कि सलमान को तीनों के साथ जाते हुए देखा गया था. इसके बाद पीड़ित ने मड़ियांव थाने में तहरीर देकर सलमान शेख के खिलाफ FIR दर्ज कराई. मड़ियांव थाने के इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि सलमान शेख के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने सलमान, पत्नी, साली और बच्ची की तलाश के लिए दो टीमें गठित की हैं, जिनमें सर्विलांस टीम भी शामिल है. पुलिस को शक है कि सलमान का कनेक्शन जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से हो सकता है, जिसके आधार पर जांच को और गहरा किया जा रहा है.

About NW-Editor

Check Also

एस आर ग्रुप के छात्र व छात्राओं को मिलेगा बाजारवादी नई तकनीकी में प्रशिक्षण

पूजा श्रीवास्तव एस आर ग्रुप ने किया नए तकनीकी एम ओ यू बख्शी तालाब स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *