झारखंड की राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हडकंप मच गया जब रांची पुलिस को जिस्मफरोशी के रैकेट चलाए जाने से संबंधित गुप्त सूचना मिली. इसी के आधार पर रांची के सिटी डीएसपी केवी रमन के नेतृत्व में लालपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
गर्ल्स हॉस्टल में कार्रवाई करते हुए दबिश दी: रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची के लालपुर क्षेत्र में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में पश्चिम बंगाल और दूसरे अन्य स्थानों से लड़कियों को लाकर रखा गया है. जिनसे अनैतिक कार्य करवाए जा रहे हैं. इस सूचना के मिलने के बाद सिटी डीएसपी केवी रमन के नेतृत्व में लालपुर थाना पुलिस और महिला पुलिस की टीम ने लालपुर इलाके के एक गर्ल्स हॉस्टल (ओम गर्ल्स हॉस्टल) में कार्रवाई करते हुए दबिश दी. वहां से सेक्स रैकेट में संलिप्त कुल 08 युवतियों को हिरासत में लिया है.