बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा जनपद में पुलिसकर्मियों की सुख-सुविधाओं तथा उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए लगातार कार्य की जा रही है । इसी के क्रम में आज दिनांक 07.04.2025 को पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन बांदा में अत्याधुनिक जिम का विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन श्री कृष्ण कान्त त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजवीर सिंह गौर, प्रतिसार निरीक्षक बांदा श्री वेदमणि मिश्र आदि उपस्थित रहे ।