बिंदकी, फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश उत्तम पटेल ने अपने कैंप कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी। समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को समस्या हल करने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर उन्होंने अहमदाबाद के प्लेन हादसे में मौत का शिकार हुए लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए दुख प्रकट किया और कहा कि मृतक के परिवारों की अधिकतम मदद होनी चाहिए। नगर के ललौली रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में फतेहपुर के सांसद नरेश उत्तम पटेल ने शनिवार दोपहर करीब 12 बजे लोगों की समस्याएं सुनी। देवमई ब्लॉक क्षेत्र के गंधरपी गांव के पूर्व प्रधान हरिशंकर उत्तम, शीलू उत्तम, शिव लखन सर्वेश सुंदर सुशील कुमार रमेश तथा राजेंद्र आदि ने गांव में राम लखन यादव के घर से पानी की टंकी तक सीसी सड़क बनवाए जाने की मांग किया। जाफरगंज थाना क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी मोहम्मद रफीक ने शिकायत किया कि गांव में ताजिया निकालने का रास्ता है लेकिन गांव के एक व्यक्ति ने रास्ते में जबरन सीवर टैंक बना लिया है नाली खरंजा का निर्माण नहीं करने दे रहे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। मलवा ब्लॉक क्षेत्र के महरहा गांव के जयसिंह यादव अशोक कुमार पाल है नीरज यादव इंद्रपाल वर्मा जगरूप वर्मा कमलेष्वर कुमार पाल आदि ने शिकायत किया कि बिंदकी मुरादीपुर मार्ग से खजुरिहा का पुरवा गांव तक 200 मीटर तक सड़क का डामरीकरण हुआ है शेष मार्ग में डामरीकरण की मांग की गई। सांसद नरेश उत्तम पटेल ने लोगों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को समस्याएं हल करने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर सांसद नरेश उत्तम पटेल ने अहमदाबाद के प्लेन हादसे पर दुख जताते हुए कहां की इस हादसे में जिन लोगों की जान गई है उनके पीड़ित परिवारो को अधिक से अधिक मदद दिए जाने की बात कही। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालु, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश वर्मा, सुशील दोषी पटेल, धर्मपाल सिंह पटेल, कमलेश वर्मा तथा अजीत सिंह पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।