फतेहपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश संयोजक चौधरी राजेश यादव का समाजसेवी और व्यापारी नेता रामगोपाल अग्रवाल शगुन प्रखर कवि ने सम्मान किया। यह सम्मान रामगोपाल अग्रवाल के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया। चौधरी राजेश यादव ने इस सम्मान के लिए रामगोपाल अग्रवाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान न केवल उनके लिए बल्कि पूरे समाज के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि रामगोपाल अग्रवाल जैसे सम्मानित व्यक्तियों का मार्गदर्शन समाज के लिए बहुत जरूरी है। रामगोपाल अग्रवाल शगुन प्रखर कवि ने चौधरी राजेश यादव को डायरी और पेन देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चौधरी राजेश यादव ने समाज के लोगों से अपील की कि वे नफरत छोड़कर भाईचारा बनाकर रहें जिससे जीवन सुखद बीतता है।