Breaking News

बॉयफ्रेंड को पत्नी सौंप कर रखी अजीब शर्त; 3 पंचायतों ने सुनाया हैरान करने वाला फरमान!

 

झारखंड के सरायकेला में पति-पत्नी और वो का मामला खूब सुर्खियों में बना हुआ है. यहां पंचायत ने पति की मौजूदगी में उसकी पत्नी को प्रेमी के साथ विदा कर दिया. लेकिन इसकी ऐवज में प्रेमी पर जुर्माना भी लगाया गया. मामला आरआईटी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर के पलाशडीह गांव का है.

जानकारी के मुताबिक,  चांडिल की चिलगू पंचायत का रहने वाला एक युवक और उसका दोस्त सोमवार रात को कार से सीतारामपुर के पलाशडीह में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा. युवती को कार में बैठाकर ले जाते समय ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. कार से उतारकर प्रेमी और उसके दोस्त की पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद महिला समेत तीनों को बंधक बना लिया.

मामले की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ समीर कुमार सवैया और आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने इसे सामाजिक मामला बताते हुए पुलिस के हस्तक्षेप का विरोध किया. विरोध के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा. लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं घटे इसको लेकर पुलिस मौके पर मौजूद रही.

सामाजिक परंपरा के तहत ग्रामसभा की बैठक संपन्न की गई. जिसके बाद सभी पक्ष आपसी सहमति से लौट गए. महिला के ससुराल और मायके पक्ष और उसके प्रेमी के गांव की पंचायत एक साथ बैठीं. यानि तीन पंचायतें एक साथ बैठीं. सुबह से शाम तक चली पंचायत में जो फैसला लिया गया, उससे महिला का पति भी चौंक गया. महिला को उसके प्रेमी के साथ भेजते हुए प्रेमी पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया. फिर महिला का वहीं तलाक करवाया गया और प्रेमी के साथ भेज दिया गया. अब ये केस हर कहीं चर्चा का विषय बना हुआ है.

About NW-Editor

Check Also

एक ही घर से उठी चार अर्थी, टाटा स्टील मैनेजर ने परिवार संग उठाया भयानक कदम, सदमे में परिवार

  जमशेदपुर: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में एक परिवार कैंसर से हार गया. सरायकेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *