उत्तराखंड में आज छठ का पर्व पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। खरना के साथ ही व्रतियों के 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो चुका है। छठ महापर्व के तीसरे दिन यानी करीब 3 घंटे बाद डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। कई जगहों पर छठ व्रती अभी से नदी में उतर गए हैं, वो सूर्यास्त का इंतजार करेंगे। फिर डाला के साथ सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। वहीं लोग सिर पर दौरा रखकर छठ घाट पहुंचने लगे हैं। हर तरफ छठ के गाने बज रहे हैं। घाट पर भीड़ जुटने लगी है। कल उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास और 4 दिन के महापर्व का समापन होगा। प्रदेश में देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, काशीपुर, जसपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, रामनगर और टनकपुर में घाटों पर भीड़ नजर आ रही है। इसी मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी आज शाम 5 बजे खटीमा स्थित संजय रेलवे पार्क, सूर्य षष्ठी व्रत महोत्सव ‘छठ पूजा’ में शामिल होंगे। सीएम आज खटीमा में ही रहेंगे।
छठ के PHOTOS…



देहरादून पुलिस अलर्ट
छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए देहरादून पुलिस ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। डूबते सूर्य को अर्घ्य के समय घाटों पर डीजे और आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भगदड़ की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की गई है। सभी घाटों पर पुलिस बल के साथ एसडीआरएफ और जल पुलिस की तैनाती की जाएगी। श्रद्धालुओं को कम से कम निजी वाहन का उपयोग करते हुए सार्वजनिक परिवहन अपनाने की अपील की गई है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। गलत पार्किंग करने पर 1200 रुपए का चालान और वाहन को क्रेन के माध्यम से हटाया जाएगा। देहरादून में प्रेमनगर, मालदेवता, चंद्रबनी, नेहरू कॉलोनी सहित कई स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन होगा।
यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन योजना
पुलिस ने 27 और 28 अक्टूबर के लिए यातायात प्लान जारी किया है। प्रमुख डायवर्जन इस प्रकार हैं:
- दून से सहसपुर–विकासनगर जाने वाले वाहन रांघडवाला तिराहा, दरू चौक, बड़ोवाला, सिंघनीवाला तिराहा, धुलकोट मार्ग से भेजे जाएंगे।
- दून शहर से नंदा की चौकी छठ पूजा में जाने वाले भक्त रांघडवाला तिराहा और प्रेमनगर चौक के माध्यम से पहुंचेंगे।
- भाऊवाला से प्रेमनगर जाने वाले वाहन सुद्धोवाला चौक, बालाजी धाम कट, ठाकुरपुर रोड से होकर भेजे जाएंगे।
- बिधोली से प्रेमनगर जाने वाले वाहन नंदा की चौकी, सुद्धोवाला चौक, ठाकुरपुर रोड से होकर जाएंगे।
- प्रेमनगर से झाझरा, सुद्धोवाला, बिधोली की ओर जाने वाले वाहनों को ठाकुरपुर रोड, बालाजी धाम मार्ग से भेजा जाएगा।
- धूलकोट तिराहा से भारी वाहनों को सिंघनीवाला, बड़ोवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
पार्किंग की विशेष व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में पार्किंग स्थान तय किए गए हैं।
- सेलाकुई, झाझरा, प्रेमनगर और दून शहर से आने वालों के लिए सुभारती कॉलेज, उत्तरांचल विश्वविद्यालय परिसर के पास, नंदा की चौकी पेट्रोल पंप के निकट तथा आसन नदी के पट में पार्किंग।
- सेलाकुई क्षेत्र में नदी क्षेत्र के खाली भूभाग में पार्किंग।
- मालदेवता, रायपुर और बालावाला मार्ग से आने वालों के लिए मालदेवता सड़क पर पार्किंग।
- आईएसबीटी, क्लेमेंटटाउन, मोहब्बेवाला क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चंद्रबनी हाट बाजार मैदान में पार्किंग की सुविधा।
News Wani
