यूपी के हापुड़ में कक्षा 6 के छात्र ने अपने टीचरों पर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है। छात्र का आरोप है कि स्कूल फीस देने में देरी हुई तो टीचरों ने कमरे में बंद करके पीटा। इससे पैर में कई जगहों पर चोट आई है। छात्र के परिजनों का कहना है कि बच्चे की बेरहमी से पिटाई सिर्फ इसीलिए की गई क्योंकि स्कूल फीस समय पर जमा नहीं कर पाए। कक्षा 6 के पीड़ित मासूम बच्चे ने अपने पिता के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर स्कूल पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए हापुड़ एसपी से शिकायत की है। जिस पर पुलिस द्वारा 3 स्कूल टीचरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार, बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में 25 अगस्त को कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र को उसके स्कूल टीचरों ने स्कूल के कमरे में बंद करके डंडे से जमकर पीटा, जिससे उसके शरीर पर अनेक गंभीर चोटे आई हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित द्वारा आरोप लगाया गया है कि स्कूल टीचर राशि, कपिल और विपिन ने डंडे से पिटाई की गई है। मासूम के पिता ने बताया कि उनके 3 बच्चे इसी स्कूल में पढ़ रहे हैं। उनकी एक बेटी कक्षा 9 में पढ़ती है और उनका बेटा कक्षा 6 में पढ़ रहा है। साथ ही उनके भाई का छोटा बच्चा भी इसी स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। तीनों बच्चों में से एक की स्कूल फीस समय से जमा नहीं हो पाई थी।
बच्चे के पिता ने बताया कि बीते महीने में ही करीब 12000 रुपये की फीस उनके द्वारा स्कूल में जमा की गई थी और अपने बेटे की फीस जमा करने के लिए उनके द्वारा स्कूल से समय मांगा गया था। लेकिन स्कूल वालों द्वारा सोमवार 25 अगस्त को स्कूल की छुट्टी होने के समय बेटे को फीस जमा न करने को लेकर जमकर पीटा। पिता ने आरोप लगाया कि पहले स्कूल की गैलरी और उसके बाद एक कमरे में बंद करके उनके बेटे को बेरहमी से पीटा गया। जब स्कूल प्रशासन से पीड़ित पिता ने बात की तो स्कूल के जिम्मेदारों ने अभद्रता करते हुए कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
मामले में पुलिस द्वारा मासूम बच्चों के पिता द्वारा दी गई शिकायत पर महिला टीचर राशि, कपिल व विपिन के खिलाफ BNS की धारा 115(2) व 127 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।