बांदा। भगवान परशुराम जन्मोत्सव ने ब्राह्मण समाज के साथ साथ सभी सनातनी बड़े धूमधाम से मनाते हैं किन्तु कुछ वर्षों पहले घोषित सरकारी अवकाश को खत्म कर दिया गया जिसकी वजह से अधिकांश लोग इस पावन दिवस के दिन भी अवकाश ना होने की वजह से तथा युवा पीढ़ी भी इस दिन विद्यालयो में अध्ययन कार्य में लगे होने के कारण इस दौरान होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों से वंचित रह जाते हैं तथा अपनी सनातन संस्कृति से दिन प्रतिदिन दूर होते जा रहे हैं अतः सरकार को स्वत: इस विषय को संज्ञान में लेकर पुनः अवकाश घोषित करना चाहिए समाजसेवी सुमित शुक्ला ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए भगवान परशुराम जन्मोत्सव के दिन सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग की है समाजसेवी सुमित शुक्ला ने बताया कि कुछ वर्षों पहले तक उत्तर प्रदेश में भी भगवान परशुराम जन्मोत्सव के दिन सरकारी अवकाश रहता था किन्तु किसी कारण वश इस अवकाश को स्थगित कर दिया गया है सरकार को धार्मिक दिवसों की महत्ता को ध्यान में रखते हुए उस दिन होने वाले धार्मिक क्रिया कलापों के लिए सरकारी अवकाश की घोषणा करनी चाहिए तथा भारतीय महापुरुषों के नाम पर होने वाले अवकाश को स्थगित कर उस दिन उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए इससे अवकाश भी सीमित रहेंगे व धार्मिक कार्यक्रमों में भी पूर्ण सहभागिता का अवसर मिलेगा साथ ही महापुरुषों के व्यक्तित्व पर व्याख्यान से छात्रों के अंदर राष्ट्रभक्ति राष्ट्र सेवा व समर्पण जैसे गुणों का उद्भव होगा