सुपर्द-ए-ख़ाक हुए नसीम घोसी

– दिवंगत नसीम घोसी।
फतेहपुर। खागा तहसील के घोसीन का पुरवा मजरे खरगूपुर बरगला निवासी नसीम घोसी की मौत होने से रविवार को उनको सुपुर्दे खाक किया गया। बताते चलें कि नसीम घोसी पूर्व प्रधान व जिला पंचायत सदस्य रहे। बसपा नेता के रूप में समाजसेवी की तरह काम भी करते थे जिससे उनका नाम और जलवा उरूज़ पर था। नसीम घोसी का राजनैतिक जीवन संघर्षों से भरा रहा। क्षेत्र में उनकी छवि एक दमदार और मददगार व्यक्ति के रूप में थी। शुक्रवार को जैसे ही उनके मौत की खबर आई तो उनके समर्थकों में उदासी सी छा गई और परिवार में कोहराम मच गया। रविवार को तेज बारिश होने के बावजूद भी उनको मिट्टी देने जनपद के इस कोने से लेकर उस कोने तक के लोग पहुंचे और गैर जनपद के भी हजारों की तादाद में मिट्टी में लोग पहुंचे और लोगों ने उनके घर पर उनके परिवार का हाल-चाल जानते हुए ढांढस बंधाया।

About NW-Editor

Check Also

फतेहपुर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने की मांग

– युवा विकास समिति ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन –  एडीएम को ज्ञापन सौंपते युवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *