Breaking News

एसपी द्वारा पुलिस लाइन का किया गया औचक निरीक्षण

 

बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल द्वारा दिनांक 25.04.2025 को देर शाम पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन में चल रहे लघु एवं बृहद निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया । आगामी प्रशिक्षण हेतु आने वाले रिक्रूट आरक्षियों के बैरक, क्लासरुम, ग्राउंड, मेस आदि का निरीक्षण कर सभी कमियों को समय से दुरुस्त करने के निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों को समय से गुणवत्तापूर्ण तरीके पूरा कराने के भी निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन में स्थापित कार्यालयों वाचक कार्यालय, मीडिया सेल, क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय, क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय, आईजीआरएस शाखा, अपराध शाखा, चुनाव सेल, गुमशुदा सेल, मॉनिटरिंग सेल, साइबर क्राइम थाना, यूपी-112 कार्यालय, जिला नियंत्रण कक्ष, रेडियो शाखा आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों को अद्यावधिक करने के निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन श्री कृष्णकांत त्रिपाठी उपस्थित रहे ।

About NW-Editor

Check Also

सिर्फ 450 रुपये के इनकार पर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

  बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 450 रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *