बिहार: सरकारी विद्यालय में ज्ञान और अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले एक शिक्षक को प्रेम का ऐसा नशा चढ़ा कि उसने अपने ही साथ काम करने वाली एक शादीशुदा शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा लिया और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। यह मामला तब सामने आया जब शिक्षक ने अवैध संबंधों का अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर दिए।
यह घटना लखीसराय के एक सरकारी स्कूल से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि शिक्षक चंदन कुमार, जो शहर के नया बाजार का रहने वाला है। उसने एक शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब इस रिश्ते की जानकारी शिक्षिका के पति और घरवालों को लगी, तो शिक्षिका ने आरोपी शिक्षक से दूरी बनाना शुरू कर दिया। यह बात आरोपी चंदन कुमार को नागवार गुज़री। उसने कथित तौर पर शिक्षिका के कुछ अश्लील फोटो और वीडियो शिक्षिका के पति के मोबाइल पर भेज दिए, साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर भी डाल दिया।
इस घटना के बाद, पीड़िता शिक्षिका अपने पति के साथ 9 अक्टूबर की सुबह आरोपी शिक्षक चंदन कुमार के घर पहुंची और उसके परिजनों से शिकायत की। आरोप है कि चंदन के पिता और भाई ने पीड़ित दंपति के साथ गाली-गलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। इसके बाद पीड़िता ने कबैया थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष अमित कुमार को लिखित शिकायत दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी चंदन और उसके परिजन उन्हें लगातार जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। शिक्षिका ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में बताया कि आरोपी चंदन से उसकी मुलाकात जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) लखीसराय में आवासीय प्रशिक्षण के दौरान हुई थी। चंदन ने उसे विभागीय कार्य में सहायता करने, ट्रांसफर कराने में मदद करने और अन्य प्रलोभन देकर प्रेम जाल में फंसाकर संबंध बनाए थे।
मामले पर क्या कहना है पुलिस का?
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शिक्षिका के लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।