Breaking News

”लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी, यात्रियों को हुआ भारी झटका”

लखनऊ: देशभर से आए दिन फ्लाइटों में तकनीकी खराबी की खबरें सामने आती रहती हैं. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है. लखनऊ एयरपोर्ट पर एक बार फिर इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आई है. इसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल फ्लाइट की खामियों को दूर करने की कोशिश की जा रही है. लखनऊ से देहरादून जा रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी आई है. फ्लाइट संख्या 6E 515 लखनऊ से देहरादून के लिए उड़ान भरने वाली थी. इस दौरान फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के चलते फ्लाइट को टैक्स वे पर ले जा कर खड़ा किया गया है. एयरपोर्ट पर इंजीनियरों की टीम विमान में आई तकनीकी खराबी को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. रक्षाबंधन के त्यौहार में शामिल होने जा रहे यात्रियों को इस तकनीकी खराबी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फ्लाइट में लगभग 158 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर सवार हैं. यह घटना लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट्स में दूसरी तकनीकी खराबी की घटना है.

महाराष्ट्र के बारामती में विमान प्रशिक्षण ले रहे एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट का हादसा हुआ है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, विमान की लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आई. बताया जा रहा है कि लैंडिंग करते समय विमान का आगे का पहिया मुड़ जाने से यह हादसा हुआ. यह विमान रेड बर्ड प्रशिक्षण संस्थान का था. हादसा सुबह करीब पौने आठ बजे हुआ. इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है. कुछ दिन पहले ही बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोळ को एक पत्र देकर रेड बर्ड कंपनी की मान्यता रद्द करने की मांग की गई थी. युवा मोर्चा का कहना है कि रेड बर्ड के विमानों के लगातार हादसे हो रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि यह संस्था लापरवाही से प्रशिक्षण दे रही है. इसलिए इसकी मान्यता रद्द की जानी चाहिए. इस मांग के कुछ ही दिन बाद एक बार फिर ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट का मामूली हादसा हुआ है.

About NW-Editor

Check Also

कांग्रेस बोली — संविधान पर हमला बर्दाश्त नहीं

लखनऊ: के काकोरी निवासी दलित बुजुर्ग रामपाल से संघी मानसिकता की सोच रखने वाले लोगो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *