उत्तराखंड के नैनीताल में टूरिस्टों से भरा टेम्पो ट्रैवलर 50 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 15 गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, ड्राइवर सहित 17 टूरिस्टों का दल बाबा नीब करौरी के कैंची धाम में दर्शन के बाद दिल्ली लौट रहा था। शनिवार देर रात करीब 10:47 बजे जब वाहन ज्योलीकोट के मटियाली बैंड के पास पहुंचा, तो अचानक ड्राइवर का नियंत्रण हट गया। वाहन करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
सूचना मिलते ही ज्योलीकोट चौकी प्रभारी उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थोड़ी ही देर में क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल एवं एसडीआरएफ टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। घायलों को तुरंत हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, चंदन हॉस्पिटल, और सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। SSP नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. देर रात अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना। एसएसपी ने डॉक्टरों से उपचार संबंधी जानकारी ली एवं घायलों व परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
हादसे से जुड़ी कुछ PHOTOS….





घायलों और मृतकों की पहचान हुई…
गौरव बंसल (26) और सोनू कुमार (32), निवासी दिल्ली, को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य 15 लोग, जिनमें कई महिलाएं व बच्चे शामिल हैं, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। घायलों में अंशिका (21), सोनिया (32), सुशांत (8), दिशा (5), निकिता (20), श्वेता (25), पूर्वा (8 महीने), यशी (2), अजय (34), अनु, शिल्पी (28), हेमंत, श्रुति (28), वंश, विजय (30) निवासी बदरपुर, नई दिल्ली शामिल है। टूरिस्ट दिल्ली के बदरपुर इलाके से दर्शन करने आए थे। बताया जा रहा है कि यह इलाका बेहद घुमावदार मोड़ों और खड़ी ढलानों के लिए जाना जाता है।
दो घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की जानकारी मिलते ही ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज श्याम सिंह बोरा पुलिस टीम और स्थानीय ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। रात के अंधेरे और दुर्गम खाई के बावजूद पुलिस और ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया। सभी 16 लोगों को खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया और 108 एम्बुलेंस की मदद से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया।
दो की मौत, कई की हालत गंभीर
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने ड्राइवर सोनू सिंह (रोहतक, हरियाणा निवासी) और टूरिस्ट गौरव बंसल को मृत घोषित कर दिया। बाकी 14 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में वाहन के बेकाबू होने और सड़क की तीखी ढलान को हादसे की वजह माना जा रहा है ।घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
News Wani
