– सोशल मीडिया के जरिए फोटो वायरल कर पुलिस को दे रहे चुनौती
– पीड़ित पक्ष ने अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने की उठाई मांग
फतेहपुर। थरियांव थाने में दर्ज एक मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त प्रशासनिक बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के जरिए फोटो वायरल करके पुलिस को खुली चुनौती देने का काम कर रहे हैं। पीड़ित पक्ष दबंगों की इस कारगुजारी से हताश व परेशान है। पीड़ितों ने अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने की मांग उठाई है। बताते चलें कि थरियांव थाना क्षेत्र के सरांय सईद खां बिलन्दा गांव निवासी मो0 सलमान पुत्र स्व0 सलाम उल्ला खां के एक प्लाट की राजस्व टीम द्वारा नाप की गई। राजस्व टीम के जाने के बाद सलमान अपनी जमीन को समतल कर रहा था और मोबाइल से वीडियो बना रहा था। तभी पड़ोस के रहने वाले मिर्जा रिजवान आलम, शाह आलम रूबी, सिकंदर पुत्रगण स्व0 सुबहान बेग आए और उसके हाथ में मारा जिससे उसका मोबाइल गिर गया और उसके साथ मारपीट करने लगे। इस मामले में पुलिस ने मिर्जा रिजवान आलम, शाह आलम उर्फ रूबी, सिंकदर उर्फ हटेला पुत्रगण स्व0 सुबहान बेग के खिलाफ धारा- 115 (2), 352 व 351 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया, लेकिन किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं की। जिससे अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं। इतना ही नहीं विकास भवन समेत अन्य स्थानों पर होने वाली प्रशासनिक बैठकों में भी अभियुक्त हिस्सा लेकर पुलिस को खुली चुनौती देने का काम कर रहे हैं। पीड़ित पक्ष दबंगों की इस कारगुजारी से बेहद हताश व निराश हैं। जहां एक ओर सीएम योगी आदित्यनाथ दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने का निर्देश दे रहे हैं वहीं उसके उलट थरियांव पुलिस की निष्क्रियता के चलते दबंग खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने मुकदमें के वांछित तीनों अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने की मांग उठाई है।
