Breaking News

जंगली सियार के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

– हमले से एक मासूम बच्चे व महिला समेत तीन जख्मी
– सियार के हमले से घायल बच्चा।
बिंदकी, फतेहपुर। बिंदकी क्षेत्र में जंगली सियार के हमले ने ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल खड़ा कर दिया है। जानकारी के अनुसार, बीते दिन गांव में एक जंगली सियार ने अचानक हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया, जिनमें एक मासूम बच्चा और एक महिला भी शामिल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना में सबसे अधिक चर्चा उस मासूम बच्चे की हो रही है, जो सियार के हमले में बुरी तरह घायल हुआ है। उसके शरीर पर खरोंच और दांतों के निशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा अपने घर के पास ही खेल रहा था, तभी झाड़ियों से अचानक एक सियार निकलकर उस पर झपट पड़ा। एक अन्य घटना में गांव की ही एक महिला पर भी सियार ने हमला कर दिया। महिला खेत की ओर जा रही थी तभी अचानक पीछे से सियार ने हमला कर दिया। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए लाठी से सियार को भगाने की कोशिश की, जिससे वह किसी तरह बच सकीं। हालांकि, उनके हाथ और पैर में गंभीर जख्म हुए हैं। तीसरे घायल व्यक्ति गांव के ही रहने वाले एक किसान हैं, जो सुबह खेत से लौटते समय सियार के निशाने पर आ गए। वे भी बुरी तरह घायल हो गए हैं। ग्रामीणों ने समय रहते उन्हें बचा लिया और अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों का मानना है कि पास के जंगल या बंजर ज़मीन से यह सियार गांव में घुस आए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि हाल ही में हुई बारिश और जंगल कटाई के कारण इन जानवरों का प्राकृतिक आवास खत्म हो गया है, जिससे ये रिहायशी इलाकों की ओर आ रहे हैं। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। बच्चे घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, महिलाएं खेत जाने से डर रही हैं और ग्रामीण रात में पहरा दे रहे हैं। कई लोगों ने तो अपने पशुओं को भी बाहर बांधना बंद कर दिया है। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है। गांव के प्रधान और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मिलकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और वन विभाग से कार्रवाई की मांग की है।

About NW-Editor

Check Also

इमाम ज़ैनुल आब्दीन की शहादत पर निकला ताबूत

– लब्बैक या हुसैन से गुलज़ार रहा मंडवा सादात – अंजुमने अब्बासिया बांदा ने पेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *