Breaking News

“कटा हुआ सांप भी निकला ज़हरीला: मरते-मरते युवती को दो बार डंसा, कुछ ही मिनटों में हुई दर्दनाक मौत”

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन टुकड़ों में कटने के बाद भी एक सांप ने युवती को डंस लिया. घटना में 18 साल की युवती की मौत हो गई.  दरअसल, मुरैना के नाऊडांडा गांव में रहने वाली भारती कुशवाह (18) शुक्रवार शाम अपने पशुओं के लिए खेत से चारा लाने गई थी. वापस  आकर उसने इलेक्ट्रिक मशीन से चारा काटा, इस दौरान चारे में फंसा सांप तीन टुकड़ों में कट गया. उसने जैसे ही चारे में हाथ डाला सांप ने उसे दो बार डंस लिया. सांप के डसने के कुछ ही देर बाद भारती बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. पहले तो परिजन कुछ समझ नहीं पाए, इसके बाद वे उसे तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया.

ग्रामीण बोले- ऐसा पहली बार देखा

भारती की मौत की सूचना पर रामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची उसके शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके शव परिजनों को सौंप दिया गया. जवान बेटी की मौत से गांव में डर और मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहली बार ऐसा मामला देखा जब तीन टुकड़ों में कटने के बाद भी सांप में किसी को डंस लिया हो.

About NW-Editor

Check Also

नशे में पति ने किया दरिंदगी: दिनदहाड़े हंसिया से काटे पत्नी के दोनों हाथ, पीड़िता ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

  जिले के ब्यावरा शहर से मंगलवार की सुबह एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *