नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वनडे टीम के उप कप्तान बनाए गए श्रेयस अय्यर को लेकर फैंस चिंता में हैं. 25 अक्टूबर सिडनी में खेले गए आखिरी मुकाबले में कैच पकड़ने के दौरान उनको चोट लगी थी. चोटिल होने के बाद वो मैदान से बाहर चले गए थे और अब खबर आई है कि उनको इसकी वजह से आईसीयू में भर्ती कराया गया है. श्रेयस अय्यर को जमीन पर गिरने की वजह से पसली में चोट आई थी. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को गंभीर रूप से चोटिल होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार को श्रेयस को लेकर खबर आई कि वो सिडनी के एक अस्पताल के आईसीयू में हैं जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक पसली में चोट लगने के ब्लड क्लॉटिंग हुई है इसी परेशानी की वजह से वो इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टर्स की एक टीम उनपर नजर बनाए हुए है. अगले 24 घंटे काफी अहम बताए जा रहे हैं. श्रेयस को 5 से 7 दिन तक अस्पताल में रखे जाने की खबर है. दो दिन तक वो आईसीयू में रह सकते हैं.

“कैच पकड़ने की कीमत! Shreyas Iyer की जान पर बनी बात, इंटरनल ब्लीडिंग से पहुंचे ICU”
भारत के वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की स्थिति स्थिर है. सिडनी के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. स्कैन में उनकी बाईं तरफ पसली में चोट का पता चला है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की. बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर 2025 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय उनकी बाईं निचली पसली में चोट लगी. उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया.” भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर ने एलेक्स कैरी का एक बेहद शानदार कैच पकड़ा था. 33.4 ओवर में हर्षित राणा की बॉल पर कैरी के शॉट को पीछे दौड़ लगाकर पकड़ने के दौरान वो जमीन पर गिर पड़े थे. गेंद हाथ से ना छूट जाए इस कोशिश में उनका संतुलन बिगड़ा और वो कोहनी और कमर के बल पर सीधा जमीन पर जा गिरे. जमीन पर जोर से टकराने के बाद वो दर्द से छटपटा उठे.
News Wani