मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा के बरखेड़ी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पुलिस के अनुसार, एक दादी ने अपनी चार महीने की पोती की गला घोंटकर हत्या कर दी। मीनाबाई नाम की आरोपी दादी को पोता चाहिए था, इसलिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया। उसने बच्ची कृतिका के मुंह में तौलिया ठूंसकर उसे मार डाला। बच्ची आंगन में झूले पर सो रही थी। उस समय उसकी मां मीरा घर के पीछे बर्तन धो रही थी। हत्या के बाद, मीनाबाई ने बच्ची के शव को एक बोरी में बांधकर घर के पास के सूखे कुएं में फेंक दिया।
तीन दिन कुएं में पड़ा रहा शव
जब परिवार को बच्ची नहीं मिली, तो ग्रामीणों और पुलिस ने इलाके में खोजबीन शुरू की। लड़की के दादा, निर्भय सिंह को कुएं में एक संदिग्ध बोरी दिखी। पुलिस के अनुसार, मीनाबाई ने उन्हें उसे निकालने से रोकने की कोशिश की और कहा कि उसमें मासिक धर्म के कपड़े हैं। बाद में पुलिस ने बोरी खोली तो उसमें बच्ची का शव मिला। शव तीन दिनों से कुएं में था।
पोस्टमार्टम में दम घुटने से मौत
बच्ची के पिता, शुभम अश्वारे, जो घटना के समय काम पर थे, ने कहा, ‘बोरी कुएं में पड़ी मिली। मेरी मां ने इसे कबूल कर लिया। मुझे नहीं पता कि उसने डर के मारे ऐसा किया या क्या… मैं केवल यही चाहता हूं कि न्याय हो।’ स्टेशन हाउस ऑफिसर राजेश दुबे ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों की सलाह पर दो डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया। उन्होंने कहा, ‘बच्ची के मुंह से 24 सेंटीमीटर लंबा और 10 सेंटीमीटर चौड़ा तौलिया का टुकड़ा बरामद हुआ। मौत का कारण दम घुटना था। शुरू से ही परिवार के किसी करीबी पर शक था। पूछताछ के बाद, दादी ने अपराध कबूल कर लिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा।’
दूसरी पोती के जन्म से असंतुष्ट थी
पुलिस ने पुष्टि की कि मीनाबाई ने दूसरी पोती के जन्म से असंतुष्ट होकर ऐसा किया। पुलिस ने बताया कि परिवार में पहले से ही एक बड़ी बेटी थी, और दादी बार-बार पोता न होने पर झगड़ा करती थी।