Breaking News

बेटी के लिए देखा दूल्हा, मां ने खुद बना लिया दामाद को पति – ऐसे शुरू हुई थी प्रेमी कहानी

 

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में होने वाले दामाद से साथ भागने वाली सास की लव स्टोरी खूब चर्चा में रही थी। अब एक और ऐसा ही मामला सूबे के शाहजहांपुर जिले से सामने आया है। यहां बेटी के लिए रिश्ता देखने गई चार बच्चों की मां अपने दामाद को ही दिल दे बैठी। फोन पर बातचीत के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। फिर शादी करने को लेकर भी सहमति बन गई।

रिश्ता तय होने के बाद दामाद से बात करने लगी थी महिला
पूरा मामला जिले के देवकली का है। बेटी के लिए रिश्ता देखने गई मां अपने से आधी उम्र के लड़के को दिल दे बैठी। बेटी का रिश्ता तय करने के बाद वह युवक से बातें करने लगी। इस बीच दोनों के बीच प्रेम हो गया। उधर, बेटी ने भी मां की शादी को हामी भर दी। बेटी ने मां से कहा कि वह अपनी शादी कर ले, उसका विवाह बाद में हो जाएगा।

तीन साल पहले हो चुकी है पति की मौत 
बता दें कि 45 वर्षीय महिला के पति की तीन साल पहले मौत हो चुकी है। तब से वह ससुराल में ही अपने चार बच्चों के साथ रह रही है। उसकी एक बेटी और तीन बेटे हैं। उसकी बेटी सबसे बड़ी है। जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है।

दोनों ने मंदिर में रचाई शादी 
बेटी और लड़के के घरवालों की सहमति पर दोनों ने चार दिन पूर्व शाहजहांपुर के एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद महिला दूसरे पति को साथ लाने के बजाय अकेली अपने गांव पहुंची। हालांकि, गांव में रहने वाले महिला के परिजनों ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

About NW-Editor

Check Also

1 करोड़ दो, वरना…..” – किसान को मिली खौफनाक धमकी, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

  उत्तर प्रदेश: बरेली में एक किसान परिवार इन दिनों दहशत में जी रहा है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *