जापान से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वजह है इस रिश्ते में मौजूद 60 साल का उम्र का फासला. दरअसल, 23 वर्षीय युवक कोफु अपनी क्लासमेट की 83 वर्षीय दादी आइको से पिछले छह महीनों से रिलेशनशिप में हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कोफु पहली बार अपनी सहपाठी के घर पहुंचे तो आइको से मुलाकात हुई और यहीं से उनका रिश्ता आगे बढ़ा. दोनों को हाल ही में सड़क पर इंटरव्यू के दौरान एक साथ देखा गया था, जिसके बाद यह जोड़ी रातोंरात मशहूर हो गई. आइको दो बार शादी कर चुकी हैं, उनके एक बेटा, एक बेटी और पांच पोते-पोतियां हैं. तलाक के बाद वह अपने बेटे के परिवार के साथ रहती थीं. वहीं कोफु यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा करने के करीब हैं और एक क्रिएटिव डिजाइन कंपनी में इंटर्नशिप कर रहे हैं. कोफु और आइको दोनों का कहना है कि यह पहली नजर का प्यार था. आइको ने कहा, ‘कोफु बहुत विनम्र हैं और उनका स्वभाव बेहद जीवंत है. मैंने कभी इतना उत्साही इंसान नहीं देखा.’ हालांकि उम्र के बड़े अंतर की वजह से दोनों ने शुरुआत में अपने दिल की बात जाहिर करने से परहेज़ किया.
लेकिन मोड़ तब आया जब आइको की पोती ने डिज़नीलैंड का ट्रिप प्लान किया और आखिरी वक्त पर पीछे हट गई. उस वक्त कोफु और आइको अकेले रह गए और सिंड्रेला कैसल के सामने सूर्यास्त के समय कोफु ने आइको से अपने प्यार का इज़हार कर दिया. इसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किसके घर में रहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, रिश्ते के सार्वजनिक होने के बाद दोनों परिवारों ने उन्हें पूरा समर्थन दिया है. शादी को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है. कोफु का कहना है कि उन्हें बस इतना काफी है कि हर सुबह सबसे पहले आइको का चेहरा देखने को मिलता है. वहीं, आइको ने कहा कि जब कोफु काम पर जाते हैं तो उन्हें अकेलापन महसूस होता है, लेकिन उनके लिए खाना बनाना उन्हें ऊर्जा देता है. आइको ने हंसते हुए कहा, ‘वह रात को सोने से पहले मेरे दांत भी ब्रश कराते हैं.’इस अनोखी प्रेम कहानी ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. कुछ लोग इस रिश्ते को सच्चे प्यार की मिसाल बता रहे हैं, तो कुछ लोग इतनी बड़ी उम्र के अंतर पर सवाल उठा रहे हैं.