Breaking News

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के भजनों, रामधुन का भावपूर्ण गायन किया गया

लखनऊ: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के प्रेक्षागृह में निदेशक सूचना श्री विशाल सिंह जी के निर्देशन में अपर निदेशक सूचना श्री अरविन्द कुमार मिश्र द्वारा माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के भजनों, रामधुन का भावपूर्ण गायन किया गया।

इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना श्री अरविन्द कुमार मिश्र ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कार्मिकों को दशहरा और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को आत्ममंथन कर महापुरुषों के बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। हम सभी को अपने दायित्वों का पालन करते हुए प्रदेश और देश की प्रगति और विकास में सहयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, सहायक निदेशक श्री अनुराग प्रसाद, श्री आत्रेय मिश्र, श्री सतीश भारती, श्री जितेंद्र प्रताप सिंह, श्री चंद्र मोहन, श्री चंद्र विजय वर्मा, श्री बीएल यादव, श्री सीएल सिंह, श्री संजय कुमार एवं श्री अमित कुमार यादव सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Rizvi Rizvi

Check Also

“कराची का रास्ता सर क्रीक से गुजरता है — राजनाथ सिंह की चेतावनी”

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को चेतावनी दी कि सर क्रीक क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *