Breaking News

बिहार में हैवानियत की हद: सिगरेट ना देने पर दुकानदार को मारी सीने में दो गोली, मौके पर मौत

 

बिहार के सुपौल में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. सदर थाना क्षेत्र के बैरो बाजार में एक पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

 

 

पुलिस कर रही है कैंप : 

शुक्रवार शाम को हुई वारदात के बाद डर से बाजार के दुकानदारों ने दुकानें बंद कर ली. वहीं दुकान में लहूलुहान पड़े दुकानदार को कुछ स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल लाया. जहां इलाज से पहले दुकानदार की मौत हो चुकी थी. घटना से इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है. पुलिस रात से ही बाजार में कैंप कर रही है.

सिगरेट नहीं देने पर सीने में दाग दी गोली :

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बैरो गांव निवासी 25 वर्षीय साजन कुमार अपने पान दुकान पर बैठे थे. कहा जा रहा है कि इसी बीच गांव के पैक्स अध्यक्ष शंभु यादव के पुत्र आदित्य कुमार बाइक से उसके दुकान पर आए. जिन्होंने एक सिगरेट की मांग की.

इस पर दुकानदार ने कहा कि पहले का बकाया आप दीजिए इसके बाद ही सिगरेट देंगे. आरोप है कि इसी आक्रोश में आदित्य ने कमर से पिस्टल निकालकर साजन के सीने में दो गोली दाग दी. गोली लगते ही साजन दुकान के अंदर लहूलुहान होकर गिर पड़े. वहीं आदित्य मौके से फरार हो गया. बगल के दुकानदारों के शोर मचाने पर वहां आसपास के लोग जमा हो गए.

जानकारी के अनुसार साजन अपने परिवार का इकलौता बारिश था. जो दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसके घर में दो छोटे छोटे बच्चे व बूढ़ी मां हैं. उसके पिता की मौत बहुत पहले हो गई थी. साजन का लालन पालन उसके ननिहाल में हुआ था. बालिग होने पर ननिहाल से ही उसकी शादी हुई थी.

घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह बैरो बाजार में बैरो नवहट्टा पथ पर शव को रखकर जाम कर दिया. आक्रोशित लोग आरोपी को ग्रामीणों के हवाले करने की मांग कर रहे हैं. बैरो बाजार में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार सहित वरीय अधिकारी लोगों को समझाने बुझाने में जुटे हैं.

About SaniyaFTP

Check Also

**”नवादा में चुनावी तैयारियों की समीक्षा: प्रेक्षक, अधिकारी और दल एकजुट—शांतिपूर्ण मतदान पर हुआ मंथन”**

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सफल, पारदर्शी और शांतिपूर्ण संचालन के उद्देश्य से नवादा समाहरणालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *