पुणे: पुणे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक 21 साल की मेडिकल छात्रा ने मंगलवार रात को पुणे के बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, वह राजस्थान की रहने वाली थी और एमबीबीएस के दूसरे साल की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा अपने हॉस्टल के कमरे में दो अन्य लड़कियों के साथ रहती थी। देर शाम तक जब वह कमरे में नहीं लौटी, तो उसकी रूममेट्स ने पुलिस को सूचना दी। उसी दौरान हॉस्टल की एक अन्य छात्रा ने उसे दूसरे कमरे में फांसी पर लटके देखा और तुरंत हॉस्टल प्रबंधन और पुलिस को बताया।
