गुजरात के अहमदाबाद से एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने थाने में अपने ही पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. यहां जुहापुरा की रहने वाली 21 वर्षीय महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसका पति उसे हर समय नाइट गाउन पहनने के लिए मजबूर करता है. महिला की मई 2023 में शादी हुई थी. उसने अपने ससुराल वालों पर भी आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं. उसके ससुराल वाले उसके साथ गाली-गलौज करते हैं.
महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले ही डिसाइड करते हैं कि उसे क्या कपड़े पहनने हैं. वह अपनी मर्जी से कुछ भी नहीं कर सकती. पति से परेशान होकर ही वह अपने ससुराल वालों के पास गई थी, लेकिन उन्होंने पति को समझाने की बजाय उसी के साथ गलत व्यवहार किया. महिला ने बताया कि उसका पति एक डॉक्टर है, जो शादी के बाद से ही शराब पीने का आदी हो गया था. जब महिला उसे शराब पीने से मना करती तो वह गाली-गलौज करने लगता. जब महिला ने अपने ससुराल वालों को उसके व्यवहार के बारे में बताया, तो उन्होंने भी पति का ही साथ दिया और महिला के साथ बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया.
महिला ने ये भी बताया कि उसका पति तय करता था कि उसे कब सोना है और कब जागना है. यही नहीं महिला ने ये आरोप भी लगाया कि अगर वह पति की बात मानने से इनकार करती तो वह गुस्सा हो जाता और उससे लड़ने लगता था. उसने बताया कि सोने से पहले उसे अपने पति के पैरों की मालिश करनी पड़ती थी. महिला ने कहा, “मेरा पति हमेशा इस बात पर जोर देता था कि मैं हमेशा नाइट गाउन पहनूं और जब भी मैं मना करती तो वह और मेरे ससुराल वाले मुझे गाली देते.
महिला ने अपने देवर और उसकी पत्नी पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया. महिला ने कहा कि वे उसमें कमियां निकालते रहते हैं और उसके पति को उसके खिलाफ भड़काते रहते हैं. पिछले साल मई में कश्मीर की फैमिली ट्रिप के बाद हालात और बिगड़ गए, जिसके बाद महिला अपने माता-पिता के घर लौट आई. उसके घरवालों ने सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन पति ने सुलह नहीं की, जिस वजह से पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी.