पति के सोते ही घर से निकली पत्नी, ससुर ने देखा था आखिरी बार… सुबह खेत में मिला खून से लथपथ शव

बिजनौर के नहटौर के मोहल्ला तकियागढ़ी निवासी हिना परवीन  की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार की देर शाम हिना का शव बिजनौर कोतवाली मार्ग पर सड़क किनारे पड़ा मिला। शव की शिनाख्त करने के बाद मृतका के पति ने दो के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। शुक्रवार की देर शाम बिजनौर कोतवाली मार्ग पर गांव जीतपुर पलड़ी के संपर्क मार्ग के पास झाड़ियों के एक महिला का शव पड़ा मिला। रक्तरंजित शव पड़ा देख जीतपुर पलड़ी के ग्राम प्रधान ने नगीना पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंचे एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल, सीओ डॉ. अंजनी चतुर्वेदी और नगीना पुलिस ने मुआयना किया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए उसकी शिनाख्त के प्रयास किए गए।  शनिवार दोपहर सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने पर नजाकत पुत्र अकबर हाल निवासी मोहल्ला तकियागढ़ी नहटौर ने नगीना पुलिस से संपर्क साधा और मृतका की शिनाख्त अपनी पत्नी हिना परवीन के रूप में की।

गुरुवार रात कार में बैठकर गई थी हिना: मृतका के ससुर अकबर ने बताया गुरुवार रात करीब 12 बजे हिना अपने छह बच्चों और पति नजाकत को घर में सोता हुआ छोड़कर नहटौर से एक सफेद रंग की ऑल्टो कार में बैठकर निकली थी। इसके बाद से घर नहीं लौटी। रात में करीब एक बजे बच्चे के रोने की आवाज सुनकर नजाकत की नींद टूटी। जिसने हिना को घर तलाशा लेकिन नहीं मिलने पर उसने परिजनों को जानकारी दी और मोहल्ले में तलाश किया। शुक्रवार को लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि हिना एक ऑल्टो कार में बैठकर निकली थी। अब शनिवार को उसका शव मिला।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

मृतका के पति नजाकत की ओर से माजिद अहमद उर्फ बंटी निवासी मोहल्ला कस्साबान बिजनौर और उसके साथी सुल्तान निवासी बास्टा रोड चांदपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि माजिद का उसके घर पर आना जाना था। जान पहचान के चलते उसकी पत्नी हिना को अपने संग ले गया और हत्या कर दी। बताया गया कि हिना का निकाह 12 साल पहले सरायमीर नगीना निवासी नजाकत के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद ही हिना अपने पति नजाकत के संग अपने मायके नहटौर में आकर रहने लगी थी। मृतका के पति की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन कर दिया गया है।

About NW-Editor

Check Also

9 लाख का लिया कर्ज, चुकाए 30 लाख फिर भी बकाया 1.25 करोड़ – किसान की दर्दभरी कहानी

  बिजनौर में एक किसान ने एक फाइनेंस कंपनी से नौ लाख का कर्ज लिया. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *