थाना प्रतापनगर क्षेत्र में हनी ट्रैप का मामला सामने आया। यहां महिला ने पति संग मिलकर व्यापारी को नशीला पदार्थ देकर उससे संबंध बनाए। इस दौरान वीडियो भी बना लिया। बाद में व्यापारी को दंपती ने ब्लैकमेल कर 30 लाख रुपये हड़प लिए। परेशान होकर व्यापारी ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने दंपती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में थाना प्रतापनगर क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी कस्बे में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल उपकरणों की दुकान है। दिसंबर 2023 में एक दंपती उनकी दुकान में आई जहां पति ने अपनी पत्नी को नौकरी दिलाने की इच्छा व्यापारी से जताई। इस सिलसिले में उनकी फोन पर बात होने लगी।
व्यापारी ने बताया उसे एक दिन दंपती ने इनवर्टर ठीक कराने के लिए घर बुलाया, वहां उसे चाय पीने को दी। चाय पीते ही वह बेसुध हो गया। इस दौरान महिला ने व्यापारी के साथ संबंध बनाए और महिला के पति ने इसकी वीडियो बना ली। इसके बाद दंपती व्यापारी को पैसों के लिए ब्लैकमेल करने लगी। पहले दो लाख रुपये लिए फिर लगातार पैसे ऐंठते रहे। दुकान से बिना पैसे दिए सामान भी उठा कर ले गए। व्यापारी ने आरोप लगाया इस तरह दोनों 30 लाख रुपये हड़प चुके हैं। इससे परेशान होकर दंपती ने पुलिस में शिकायत दी। प्रतापनगर थाना प्रभारी नर सिंह ने बताया शिकायत के आधार दंपती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी दंपती की तलाश की जा रही है।