-हत्या के मुख्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल
बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 15.11.2025 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा युवक की हत्या के मामलें वांछित एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरलतब हो कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम गुरेह में दिनांक 05.11.2025 की रात्रि गुरेह के रहने वाले युवक प्रेमचन्द्र को उसके पूर्व परिचित लोगों द्वारा फोन करके बाईपास चौराहा गुरेह बुलाया था जहां शराब ठेके के पास उनमें आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसमें अभियुक्तों ने प्रेमचन्द्र पर लाठी से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया था जिसमें प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घायल युवक की इलाज के दौरान पीजीआई सैफई जनपद इटावा में दिनांक 09.11.2025 को दुःखद मृत्यु हो गई । अभियोग में सुसंगत धाराओं की वृद्धि करते हुए घटना में शामिल मुख्य 02 अभियुक्तों को दिनांक 12.11.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । इसी क्रम में आज दिनांक 15.11.2025 को घटना में शामिल एक अन्य वांछित अभियुक्त साहिल सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह को महोखर बाइपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है । पकड़े गए अभियुक्त साहिल सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी गुरेह थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा के विरुद्ध मु0अ0सं0 312/25 धारा 103/191(2)/191(3)/190/115(2)/351(3) बीएनएस थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा में अभियोग दर्ज किया गया है
पकड़ने वाली पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष कोतवाली देहात श्री चन्द्रप्रकाश तिवारी कां0 सचिन पटेल कां0 हरिश्चन्द्र शामिल रहे
News Wani
