Breaking News

ट्रैक्टर ट्राली पलटी: कांवड़ियों की मौत

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में हाइवे 09 पर बागड़पुर के पास अनियंत्रित होकर कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। सूचना मिलते ही बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया। उपचार के दौरान  दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 16 घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े बारह बजे गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर के गांव डबाना निवासी ग्रामीण ट्रैक्टर में दो ट्राली के साथ ब्रजघाट जा रहा था। एक ट्राली में डीजे लगा था जबकि दूसरी ट्राली में कांवड़िए बैठे थे। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम बागड़पुर के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर ट्राली पलट गई।

हादसे में ट्राली में सवार कांवड़ियों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा, थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आनन फानन में घायलों को पुलिस ने निजी वाहनों और एंबुलेंसों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।  उपचार के दौरान सौरभ और चिराग की मौत हो गई। जबकि साहिल, रविंद्र,ब्रजपाल ,सोनू, सतेंद्र शर्मा,  देवेंद्र, रविंद्र, दानिश, बिजेंद्र, प्राजु, प्रदीप, अनुज,  जगत, लोकेंद्र, राजबहादुर, सौरभ, सुबोध त्यागी घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *