Breaking News

जनता इंटर कॉलेज में यातायात जागरूकता क्विज प्रतियोगिता आयोजित।

इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन तथा सीओ यातायात रामगोपाल शर्मा के नेतृत्व में जनता इंटर कॉलेज, अशोक नगर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत यातायात जागरूकता से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाना रहा। प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर विभिन्न यातायात संकेतों, नियमों एवं सुरक्षित यात्रा संबंधी प्रश्नों के उत्तर दिए।

अधिकारियों ने छात्रों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, ओवरस्पीडिंग से होने वाले खतरे तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश देने का प्रयास सराहनीय रहा इस अभियान के दौरान यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह एवं हमरहा यातायात कांस्टेबल दुर्गेश कुमार , यातायात कांस्टेबल चालक मनोज कुमार तथा होमगार्ड आक्रोश कुमार मौजूद रहे।

About Rizvi Rizvi

Check Also

यातायात माह के तहत शास्त्री चौराहे पर चला जागरूकता अभियान सीओ यातायात ने किए हेलमेट वितरण।

ब्यूरो संजीव शर्मा इटावा यातायात माह नवंबर 2025 के तहत शास्त्री चौराहे पर चला जागरूकता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *