Breaking News

राजस्थान में दर्दनाक हादसा: ट्रेलर से टकराई स्कॉर्पियो में लगी आग, 4 लोगों की मौत

 

बालोतरा में ट्रेलर-स्कॉर्पियो की भिड़ंत के बाद कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार 5 दोस्तों में से 4 की जलने से मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर घायल है। हादसा सिणधरी थाना के सड़ा गांव में मेगा हाईवे पर रात करीब 1.30 बजे हुआ। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। करीब एक घंटे बाद जले वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया गया।

 

 

भिड़ंत होते ही स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी से बाहर गिर गया। इस कारण वो आग में नहीं फंसा।
भिड़ंत होते ही स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी से बाहर गिर गया। इस कारण वो आग में नहीं फंसा।
पुलिस के अनुसार भिड़ंत के कारणों की जांच की जा रही है। युवकों के परिवार को रात को हादसे की जानकारी दे दी गई थी।
पुलिस के अनुसार भिड़ंत के कारणों की जांच की जा रही है। युवकों के परिवार को रात को हादसे की जानकारी दे दी गई थी।
ग्रामीणों ने बताया कि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब दोनों गाड़ियां 90 फीसदी तक जल चुकी थीं।
ग्रामीणों ने बताया कि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब दोनों गाड़ियां 90 फीसदी तक जल चुकी थीं।

पुलिस के अनुसार गुड़ामालानी (बाड़मेर) डाबड़ निवासी 5 युवक काम से सिणधरी गए थे। वहां से रात को 12 बजे बाद वापस अपने घर की तरफ आ रहे थे। घर से करीब 30 किलोमीटर पहले मेगा हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रेलर से स्कॉर्पियो की भिड़ंत हो गई।

हादसे में मोहन सिंह (35) पुत्र धूड़सिंह, शंभू सिंह (20) पुत्र दीप सिंह, पांचाराम (22) पुत्र लुम्बाराम व प्रकाश (28) पुत्र सांपाराम की जलने से मौके पर मौत हो गई है। स्कॉर्पियो ड्राइवर दिलीप सिंह हादसे में घायल हुआ है।

About SaniyaFTP

Check Also

उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर भीषण हादसा: ट्रेलर ने खड़े लोगों को कुचला, उड़े चीथड़े, 4 की मौत

  राजस्थान के उदयपुर जिले में बीती रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *