बांदा। सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम बांदा के प्रशिक्षु क्रिकेट खिलाड़ी द्विज राज सिंह,ग्राम जमालपुर बाँदा निवासी इनके पिता श्री विजयकरण सिंह एक प्राइवेट स्कूल में बाबू है का चयन स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ में हुआ है यह पिछले डेढ़ साल से क्रिकेट कोच श्री शिव प्रताप सिंह के अंडर में प्रशिक्षण ले रहा था बांदा क्रिकेट के इतिहास में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में क्रिकेट से चयनित होने वाले खिलाड़ियों में 6 नंबर पर हैं इस उपलब्धि पर इस बच्चे का स्पोर्ट स्टेडियम बांदा में सम्मान किया गया जिसमें डिस्ट्रिक्ट जज श्री छोटे लाल यादव जी, डिस्ट्रिक्ट जज जुडिशियल रेलवे श्री दिव्यकांत सिंह राठौर जी, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री वासिफ जमा खा जी श्री धनंजय करवरिया जी श्री तारिक खान जी, श्री महेंद्र कछवाह जी श्री मनोज मिश्रा जी, डीवीसीए के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, श्री मोहम्मद अहमद जी,फुटबॉल कोच श्री अमित मंडल जी वॉलीबॉल कोच श्री अभिषेक जी, बैडमिंटन कोच श्री भानु जी, कबड्डी कोच श्री प्रियम त्रिपाठी जी, डिप्टी स्पोर्ट ऑफिसर श्रीमती कल्पना कमल जी और और साथ में सभी ट्रेनिज खिलाड़ियों ने अच्छा खेल प्रदर्शन कर अपने जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
