Breaking News

“महराष्ट्र में टू-व्हीलर शोरूम ढहा, 3 की मौत, कई लोग मलबे में दबे”

गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में  एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां आरमोरी में अचानक हीरो कंपनी के टू व्हीलर शोरूम की बिल्डिंग ढह गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं कुछ लोग मलबे में दब गए. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया. हादसा शुक्रवार शाम करीब 6 बजे हुआ. आरमोरी में स्थित हीरो कंपनी के टू व्हीलर शोरूम की बिल्डिंग अचानक से भरभराकर गिर पड़ी. बिल्डिंग गिरते ही शोरूम में काम कर रहे कर्मी बाहर नहीं निकल पाए और उसी के मलबे में दब गए. आनन-फानन में लोगों ने पास के पुलिस थाने में हादसे की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड भी आ गई.

अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा: पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. फायर ब्रिगेड ने तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. वहीं हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों ने भी पुलिस और फायर ब्रिगेड़ की मदद की. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान आकाश नागेश्वर बुराडे (25), तहसिन इसराइल शेख (30), अफसान शेख (32) के रूप में हुई. वहीं घायलों की पहचान सौरभ चौधरी (25), विलास माने (50) और दीपक मेश्राम (23) के रूप में हुई. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए गढ़चिरौली जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड की हादसे के कारणों का पता लगा रही है.

About NW-Editor

Check Also

ठाणे में चलती लोकल पर टूटा पहाड़! लैंडस्लाइड का मलबा ट्रेन पर गिरा, डिब्बे में घुसा कीचड़-पत्थर, यात्री हुए घायल

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *